उत्तराखंडचमोली

बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत प्रशासन नेखाली कराए कई भवन व दुकानें

जोशीमठ/ विनय । प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बद्रीनाथ मास्टर प्लान को धरातल पर उतारने के लिए प्रशासन ने मंगलवार को राजस्व टीम व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दर्जनों दुकानें व भवन को खाली करा दिया है।

प्रशासन की टीम ने बद्रीनाथ मंदिर सिंहद्वार के दाहिनी ओर की दुकानें जो रीवा रियासत/रामानुजकोट ट्रस्ट मध्यप्रदेश के नाम दर्ज थी,उन सभी करीब दो दर्जन दुकानों को खाली कराया गया है। उक्त सभी दुकानें व भूमि रीवा रियासत/ट्रस्ट ने राज्य सरकार के नाम रजिस्ट्री कर दी थी।

बद्रीनाथ मास्टर प्लान के प्रथम चरण के कार्यों के प्रस्ताव के अनुरूप दुकानों को खाली कराने की कार्यवाही की गई,दुकानों पर वर्षों से काबिज दुकानदारों को दुकान खाली करने का समय दिया गया था,जो लोग तय समय पर पहुंचे वे अपना सामान स्वयं समेट रहे हैं,और जो दुकानदार नहीं पहुंच सके उनकी दुकानों का ताला तोड़कर वहाँ रखे सामान की फर्द तैयार कर सुरक्षित स्थानों पर रखा जा रहा है।

प्रशासन द्वारा बद्रीनाथ धाम को चार सेक्टर में बांट कर जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यवाही की जा रही है। संपूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी की जा रही है। दुकानों के अलावा तप्त कुंड के समीप हिमांचल भवन को भी खाली कराया गया है। प्रशासन की यह कार्यवाही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक सैनी के नेतृत्व में की गई।

गौरतलब है कि सूबे के मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू का बुधवार 4 मई को बद्रीनाथ पहुंचने का कार्यक्रम है। मुख्य सचिव बद्रीनाथ में मास्टर प्लान कार्यों का स्थलीय निरीक्षण व समीक्षा बैठक भी करेंगें।
इधर नगर पंचायत बद्रीनाथ द्वारा भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। मंगलवार को जीएमवीएन के होटल देवलोक के सामने की दुकानों को हटाने का कार्य किया गया।

Related Articles

Back to top button