उत्तराखंडदेहरादून

एकजुट होकर जाम की समस्या सुलझाने का संकल्प

बाजारों में जाम से निजात को दून उद्योग व्यापार मंडल की बैठक, व्यापारियों की समस्याओं पर मंथन

देहरादून। शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में लगातार लग रहे जाम से निजात दिलाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक गीता भवन, दर्शनी गेट, देहरादून में संपन्न हुई, जिसमें व्यापारियों ने भाग लिया।

बैठक में पीपल मंडी, हनुमान चौक सहित आसपास के बाजार क्षेत्रों में जाम की गंभीर समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई। व्यापारियों ने बताया कि अव्यवस्थित पार्किंग, सड़क किनारे अतिक्रमण, ठेलों की अनियंत्रित आवाजाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के चलते दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे ग्राहकों और व्यापार दोनों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

इस अवसर पर दून उद्योग व्यापार मंडल से सुनील मैसून और विपिन नगल्या आदि लोग मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा बाजारों में लोडिंग–अनलोडिंग का समय तय किया जाए और ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए तो जाम की समस्या काफी हद तक कम की जा सकती है।

भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों की समस्याएं भाजपा की प्राथमिकता हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाजारों में सुचारु यातायात व्यवस्था शहर की छवि और आर्थिक गतिविधियों के लिए आवश्यक है। उन्होंने संबंधित विभागों से वार्ता कर शीघ्र ठोस समाधान निकालने का भरोसा दिलाया।

बैठक में पीपल मंडी व हनुमान चौक क्षेत्र के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल मनीष तोमर सुधीर जैन अंकुर जैन पार्षद वैभव अग्रवाल गीत अग्रवाल मयंक गर्ग अंकुर बंसल व्यापारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने एकजुट होकर जाम की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की।

Related Articles

Back to top button