उत्तराखंडचमोली

गोपेश्वर: जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने किया दुकानों का निरीक्षण

gopeshwar-joint-team-of-district-administration-inspected-the-shops

गोपेश्वर। रिपोर्ट विनय उनियाल: चार धाम यात्रा के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए चमोली जिला प्रशासन, पूर्ति , पुलिस, राजस्व और बाट माप विभाग द्वारा चमोली ,मायापुर ,छिनका , भीमतला कर्णप्रयाग में विभिन्न दुकानों, होटलो और फल सब्जी की दुकानों का निरीक्षण किया।

राजस्व विभाग द्वारा कर्णप्रयाग मुख्य बाजार, पोखरी पुल, पेट्रोल पंप सिमली रोड सहित अन्य जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। उपजिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी चमोली शशिकला फर्सवाण ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानों में रेट लिस्ट न टके होने, कई दुकानों में छोटी रेट लिस्ट होने पर उसका आकार बढ़ाने, होटलों में कई जगह घरेलू सिलेंडर पाए जाने पर उनको विभाग द्वारा जब्त किया गया।

साथ ही उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। ओवर रेट को लेकर भी सरकार ओर चमोली जिला प्रशासन मैस्तैदी से काम कर रहे हैं।
साथ ही दुकानदारों को सामानों की अच्छी क्वालिटी का माल बेचने को कहा।

Related Articles

Back to top button