उत्तराखंड

कालाढूंगी के हिमांशु पाडे ने सीडीएस में किया टॉप” भाजपा नेता मनोज पाठक ने दी शुभकामनाएं

Himanshu Pade of Kaladhungi tops in CDS" BJP leader Manoj Pathak gave best wishes.

Himanshu Pade of Kaladhungi tops in CDS” BJP leader Manoj Pathak gave best wishes.

Report: Mukesh Kumar : कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के लामाचौड निवासी हिमांशु पांडे ने सीडीएस परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया यहां संघ लोक सेवा आयोग की ओर से संयुक्त रक्षा सेवा सीडीएस की परीक्षा में कालाढूंगी विधानसभा के पूरनपुर कुमटिया लामाचौड निवासी हिमांशु पांडे ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

हिमांशु भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में प्रशिक्षण लेंगे ।वहीं आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोज पाठक ने हिमांशु के आवास पर जाकर उनको उनके परिवार को गुलदस्ता भेंट कर मिष्ठान के सम्मानित किया। पाठक कहा कि जो पूरे देश में हिमांशु ने भारत देश के मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा के लिए भारतीय सेना में जाकर सेवा का मन बनाते हुए सीडीएस की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर कालाढूंगी विधानसभा उत्तराखंड प्रदेश का नाम रोशन किया है।

Related Articles

Back to top button