रिपोर्ट/ सुभानी- देहरादून:: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित दस दिवसीय पेंशन प्रकाश यात्रा का देहरादून पहुंचने पर मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया l राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा के नेतृत्व में यह यात्रा 29 मई को शहीद पार्क देहरादून से प्रारंभ हुई थी l तब राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत जी और प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने हरी झंडी देकर इस यात्रा को रवाना किया था l
यह यात्रा राज्य के तेरह जनपदों के विभिन्न शहरों से होकर गुजरी और इसने 2200 किलोमीटर की यात्रा तय की l इस यात्रा में आठ सदस्य मुकेश प्रसाद बहुगुणा, योगेश घिल्डियाल, दाता राम भट्ट, पंकज ध्यानी, सुबोध नेगी, अजय नेगी, सतीश बलूनी, राजेश कुकरेती दस दिवस तक शामिल रहे l सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह के बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने अपने संबोधन में पेंशन बहाली की आवश्यकता और आगे की रणनीति पर चर्चा की और 10 जून को गोरखपुर में होने वाले संयुक्त मोर्चा के पेंशन बहाली कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान भी किया l प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा ने यात्रा के उद्देश्यों और उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की l
उन्होंने यात्रा के जरिए 10000 हस्ताक्षर कार्मिकों द्वारा किए जाने की बात कही एवं राज्य भर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर व्यापक सहमति बनाए जाने की बात भी रखी l राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने यात्रा में विभिन्न क्षेत्रों में शामिल रहे यात्रीगणों का आभार व्यक्त किया l
गोष्ठी को प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला, रणवीर सिंधवाल, प्रेमलता बौड़ाई, डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र,गढ़वाल मंडल अध्यक्ष जयदीप रावत, योगेश घिल्डियाल, दाताराम भट्ट, पंकज ध्यानी , सुबोध नेगी , बबीता रानी, मुकेश बहुगुणा, अनिल प्रकाश उनियाल ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में शंकर पाठक, सुभाष रतूड़ी , अमित ममगाई , विनोद कनेरा,, महेश गिरी, नमन चंदोला आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे l कार्यक्रम का संचालन भवान सिंह नेगी और माखन लाल शाह ने किया l उत्तराँचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन उत्तराखण्ड के प्रदेश महामंत्री मुकेश बहुगुणा, फेडरेशन के जनपदीय सचिव सुभाष रतूड़ी भी उपस्थित थे।