लालकुआं: जितेंद्र कोहली की अचानक हृदय गति रुकने से मौत
लालकुआ @ Mukesh Kumar ” नगर के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक स्थित एलटी एच एन गोयल मांटेसरी स्कूल के बिन्दूखत्ता तिवारी नगर प्रथम निवासी प्रधानाचार्य जितेंद्र कोहली पुत्र स्वर्गीय शानिराम की अचानक हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई।
जीतेंद्र कोहली रोजाना की तरह सुबह सवेरे अपने खेत कार्य कर रहे थे कि उन्हें खेत में ही दिल का दौरा पड़ा परिवार वालों ने जीतेन्द्र कोहली को गिरते देखकर तुरंत ही घर पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई वही मौत का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है जीतेंद्र कोहली अपने पीछे पत्नी एवं एक बेटा व दो बेटी छोड़ गए हैं उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
वही उनका अंतिम संस्कार कल काठगोदाम के रानीबाग स्थित चित्रशाला घाट पर किया जायेगा उनके निधन पर क्षेत्रीय विधायक डाँ मोहन सिंह बिष्ट,पूर्व विधायक नवीन दुम्का,पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीशचंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ काग्रेस नेता हरेंद्र बोरा,नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह, काग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य,प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण धपोला, प्रकाश आर्य, पत्रकार मुकेश कुमार आदि ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।