उत्तराखंड

हमारा उद्देश्य मात्र पेड़ लगाने तक सिमित नहीं रहना चाहिए

Our aim should not be limited to planting trees only.

Our aim should not be limited to planting trees only.

सभी खबरें डोईवाला से ज्योति यादव :हरेला पर्व के अवसर पर मिलिट्री इक्किपमेंट के सहयोग से मांजरी ग्रांट शंमशान के पास पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आम ,पीपल, नीम, बांस , आँवला, आदि के पौध लगाई गई इस अवसर पर पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि पर्यावरण संरक्षण हेतु आगे आये,

तभी हम इस धरती को हरा भरा रख सकते हैं हमारा उद्देश्य मात्र पेड़ लगाने तक ही सिमित नहीं रहना चाहिए बल्कि समय समय पर उनकी देखभाल भी जरूरी है तभी हमारा जो उद्देश्य है सफल होगा कार्यक्रम मै मिलट्री इकयूपमेंट के प्रबंधक विनोद कुमार पाल द्वारा पौधों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती रंजना देवी, आरती देवी,मनीषा , अभिषेक तोमर, पम्मीराज, भगत सिंह राणा, कमल गोला,लक्ष्मण सिंह तोपवाल, सुंदर लोधी नीरज प्रजापति, डी डी तिवारी, के सी सती, सत्यपाल खत्री, प्रीतम सिंह, राकेश डांगवाल विजय सिंह, नरेन्द्र सिंह आदि अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button