Big news: STF arrests Sandeep Sharma in UKSSSC recruitment rigging case
देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटालें मामले में एसटीएफ ने संदीप शर्मा को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ द्वारा गवाहों के बयान एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को अरेस्ट किया गया है।
संदीप शर्मा ने अन्य अभियुक्त के साथ मिलकर गाजियाबाद के एक फ्लैट में कई अभ्यर्थियों को ले जाकर प्रश्न पत्र हल कराया था। गिरफ्तार अभियुक्त संदीप शर्मा के जसपुर और ठाकुरद्वारा में आयुर्वेदिक और पैरा मेडिकल सहित तीन कॉलेज हैं। अभियुक्त से पूछताछ और अन्य जानकारी के आधार पर दो दर्जन के करीब छात्रों को चिन्हित किया गया है।