उत्तराखंडचमोलीस्वास्थ्य

सेवा इंटरनेशनल ने उर्गम घाटी एवं तपोवन में आयोजित बहु विशेषज्ञ स्वास्थ शिविर में किया 232 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

जोशीमठ से विनय उनियाल की रिपोर्ट। सेवा इंटरनेशनल की 25 वीं वर्षगांठ के अंतर्गत उर्गम घाटी एवं तपोवन क्षेत्र में विशाल बहु विशेषज्ञ स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिससे सामान्य रोगों के साथ नेत्र एवं दंत व महिलाओ के रोगों से संबंधित विभिन्न को लेकर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया।

9 से 10 सितंबर तक आयोजित स्वास्थ्य शिविर में उर्गम घाटी के प्राथमिक विद्यालय देवग्राम में 106, एवं ई हैल्थ सेन्टर तपोवन में 126 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया । जिसमें डॉ अंशिका भट्ट ,डॉ मयंक नौटियाल, ऑप्टोमेट्रिस्ट अभिषेक, सुमंत, भरत टम्टा, रमा आदि ने स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया।  जिसमें निशुल्क मास्क,दवा वितरित की गयी।
इस अवसर पर नेत्र रोगियों को निशुल्क चश्मों का वितरण भी किया गया l स्वास्थ्य शिविर में किशोरियों, महिलाओं की रक्त अल्पतता की भी जाँच की गयी l

रक्त अल्पता ग्रसित महिलाओं,गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक एवम संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी गयी l विशाल विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत किशोरियों, महिलाओं को नेत्र, दंत एवम मासिक धर्म के समय स्वछता पर भी जागरूकता संबंधित जानकारीया विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा शिविर में दी गयी ll
शिविर में स्वास्थ्य परियोजना प्रभारी प्रदीप नेगी, उर्गम मंडल प्रभारी रघुवीर सिंह, रमा, सोनी नीमा शकुन्तला उत्तम सम्मिलित रहे l

Related Articles

Back to top button