Big news Uttarakhand: Bumper of IAS-PCS officers Transfer
आईएस बृजेश कुमार संत को खाद्य आयुक्त बनाया गया
मेहरबान सिंह बिष्ट से खाद्य आयुक्त का पदभार किया गया वापस
बंशीधर तिवारी से प्रबंध निदेशक जीएमवीएन हटाकर उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई सोनिका से बीसीएम डीडीए की जिम्मेदारी ली गई वापस।
बृजेश कुमार संत बने आयुक्त खाद्य, मेहरबान बिष्ट से खाद्य विभाग हटाया गया
आनंद स्वरूप निदेशक पंचायती राज बनाए गए
जबकि बंशीधर तिवारी एमडीडीए के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं तिवारी से अब निदेशक पंचायतीराज का प्रभार हटा लिया गया है
सोनिका से मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण हटाया गया
नंदन कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मसूरी बनाए
निधि यादव निदेशक समाज कल्याण बनाई गई है।
संजय कुमार को निदेशक कौशल विकास व प्राधिकरण की जिम्मेदारी।