उत्तराखंडदेहरादून

डीजीपी के दून SSP को सख्त निर्देश, 7 दिन के अंदर नहीं हुआ खुलासा तो इन पर हो कार्रवाई

DGP's strict instructions to Dehradun SSP, if not revealed within 7 days, action should be taken against them

DGP’s strict instructions to Doon SSP, if not revealed within 7 days, action should be taken against them

डीजीपी अशोक कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए देहरादून में बीते 5 मार्च को हुई 75 वर्षिय महिला की हत्या मामले में 7 दिन के अंदर खुलासा न करने पर संबंधित थाना पुलिस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

डीजीपी अशोक कुमार ने 05 मार्च 2023 को देहरादून में हुई वृद्धा की हत्या की गम्भीर घटना का अनावरण 07 दिवस के भीतर करने के लिए डीआईजी और देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर को निर्देशित किया है। साथ ही उक्त अवधि के भीतर अनावरण न होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि पटेल नगर थाना क्षेत्र के भंडारी बाग में 5 मार्च को 75 वर्षीय महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। कमरे में सामान बिखरा मिला था और खून के धब्बे मिले थे। वही उनकी तीन बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है। 2 बेटियां मौके पर पहुंची थी।

वही पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है।मामला प्रॉपर्टी विवाद का भी हो सकता है। इसकी आशंका जाहिर की गई है और जांच की जा रही है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने दावा किया है कि कुछ दिनों में इसका खुलासा हो जाएगा कि आखिर की हत्या किसने की है।

Related Articles

Back to top button