Exclusive: अतीक-अशरफ की हत्या! हमलावर गिरफ्तार! सम्पूर्ण UP में हाई अलर्ट जारी
सम्पूर्ण UP में हाई अलर्ट जारी! मुख्यमंत्री की आपत्कालीन बैठक

Exclusive: अतीक-अशरफ की हत्या! हमलावर गिरफ्तार! सम्पूर्ण UP में हाई अलर्ट जारी
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे पहले अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का झांसी एनकाउंटर हुआ था। कहा जा रहा है कि प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास गोलीबारी हुई है।
बड़ी खबर देहरादून: अब हर महीने बदलेंगे बिजली के दाम
बता दें की अभी कुछ देर पहले ही कुछ हमलावरों नें अतीक व उसके भाई की भारी पुलिस कस्टडी के बीच हत्या कर दी गई है,हमलावारों नें अतीक के सिर मे पिस्टल सटाकर गोली मारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लगभग 30 राउंड फायर किये गए है। तीनो शूटरों नें मौक़े पर ही आत्म समर्पण भी कर दिया।
बता दें की पुलिस कस्टडी मे अतीक व उसके भाई अशरफ को मेडिकल के लिए लें जाया जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए कुछ सूटर अवलेश,सनी व अरुण पत्रकारों के भेष मे मौजूद थे।
जिनके पास महंगे हथियारों के साथ साथ मिडिया कर्मियों के माइक ओर कैमरे भी मौजूद थे,जिस कारण आस पास के लोगों नें ओर पुलिस बल नें उन्हें मिडियाकर्मी समझा,लेकिन जैसे ही वो अतीक के पास पहुंचे तो उन्होंने कैमरा ओर माइक वहीं फेंक अतीक व असरफ पर ताबड़ तौड़ फायर कर डाली।
हालांकि इस हमले मे एक पुलिसकर्मी व मिडियाकर्मी भी घायल हुए है। पुलिस सूत्रों की अगर माने तो जो हमलावर पकड़े गए है उनके नाम अवलेश,सनी व अरुण है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, माफिया अतीक और अशरफ को परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था। उसी वक्त अचानक से दो-तीन लोगों ने अतीक और उसके भाई के ऊपर गोलियां दाग दी। इस गोलीकांड में अतीक और अशरफ दोनों की ही मौत हो गई।
बताते चलें कि करीब दस राउंड फायरिंग हुई जिसमें एक सिपाही भी घायल हो गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया है। अज्ञात वाहनों से आए हमलावरो ने इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सरेंडर कर दिया। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावरों को थाने ले जाया गया है। गिरफ्तार किए गए तीनों हमलावरों के नाम भी सामने आ गए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अतीक अहमद पर गोली चलाने वाले हमलावरों में सनी, लवलेश और अरुण शामिल था। जिले की सीमा को सील कर दिया गया है। वहीं, मौके पर पुलिस के साथ आरएएफ को भी बुला लिया गया है। शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस और आरएएफ के जवान तैनात कर दिए गए हैं।