केदारनाथ हेली सेवा के लिए दूसरे चरण की टिकट बुकिंग शुरू!
देहरादून/रिपोर्टर रजत कुमार : केदारनाथ हेली सेवा के लिए 18 अप्रैल से दूसरे चरण की टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले श्रद्धालु टिकट बुक करा सकते हैं। बता दें की यात्रा के दौरान शासन – प्रशासन को लगातारा हेली सेवाओं को लेकर टिकटों को ब्लैक मे बेचने को शिकायत मिलती थी।
टिकटों की बुकिंग में पारदर्शिता और कालाबाजारी रोकने के लिए पहली बार ऑनलाइन टिकट बुकिंग का जिम्मा आईआरसीटीसी को दिया गया। रेलवे की तर्ज पर अब आईआरसीटीसी से केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग की जा रही है।
वहीँ मुख्यसचिव एस. एस. संधू का कहना है कि आईआरसीटीसी के पास टिकट बुक करने का अनुभव है। इसलिए उनको कॉन्ट्रेक्ट दिया है और अभी शिकायतें मिलना भी बहुत कम हो गयी है, और जो फर्जी वेब साइट वाली साइट है उन्हें साइबर क्राइम सेल देख रहा है.. अगर टिकट बुकिंग के दौरान कोई फर्जी वेबसाइट दिखती है तो उसके विरुद्ध एफ.आई. आर करके कार्यवाही की जायेगी..।