रिपोर्टर रजत कुमार : ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली आज गौरीकुंड से प्रस्थान कर केदारनाथ धाम पहुंच चुकी है । रास्ते में पंचमुखी उत्सव डोली का श्रद्धालुओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया तथा हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी बाबा के उत्सव डोली पर फूल वर्षा की गई ।
केदारनाथ धाम पहुंचने पर भक्तों ने बाबा की डोली का जयकारों के साथ भारी संख्या में स्वागत किया। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल, 2023 को 6:20 पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे जिसके लिए मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है ।