उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड से बड़ी ख़बर:एसीएमओ और लेखाकार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

CMO दफ्तर में विजिलेंस टीम का छापा!

एसीएमओ और लेखाकार ₹16000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बड़ी खबर : उधम सिंह नगर सीएमओ दफ्तर से एक एसीएमओ समेत एक लेखाकार ₹16000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बड़ी ख़बर : CMO दफ्तर में विजिलेंस टीम का छापा! मचा हड़कंप

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर में आज सबसे बड़ी कार्रवाई विजिलेंस की टीम ने की है विजिलेंस की टीम ने सीएमओ दफ्तर में छापा मारकर एसीएमओ तपन कुमार शर्मा समेत एक अन्य युवक अनिल जोशी को ₹16000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, बता दे अभी भी कार्रवाई जारी है।

ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर स्थित सीएमओ दफ्तर में विजिलेंस टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है विजिलेंस टीम ने सीएमओ कार्यालय में तैनात एसीएमो व एक संविदा कर्मचारी को ट्रैप किया है। इस मामले एसीएमओ व संविदा कर्मचारी से एसीएमओ के कार्यालय में विजिलेंस टीम पूछताछ कर रही है। हंगामे के मद्देनजर सिडकुल चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ तैनात हैं। विजिलेंस टीम का नेतृत्व सीओ दीपशिखा अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है।

इस मामले में एसपी विजिलेंस प्रहलाद मीणा का कहना है कि कार्यवाही होने के बाद पूरी जानकारी मीडिया को दी जाएगी। छापेमारी की कार्यवाही से सीएमओ दफ्तर में हड़कंप मच गया है। ख़बर लिखे जाने तक विजिलेंस टीम की कार्यवाही जारी थी।

सभी लोग एक कमरे में पूछताछ की जा रही है। एसपी विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में और पुलिस उपाधीक्षक विजिलेंस दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में विजिलेंस टीम द्वारा श्री हेम चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में शिकायत कर्ता श्री राजेन्द्र सिंह मेहता पुत्र स्व0 शोबन सिंह मेहता निवासी गोसीकुआं थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर, अध्यक्ष (श्री पूर्णागिरी देवभूमि उत्थान समिति) से स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षय रोग के निदान हेतु उधम सिंह नगर के गांवों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कराये गये प्रचार प्रसार आदि की धनराशि का भुगतान कर उसमें कमीशन की मांग करते हुए अभियुक्त अनिल जोशी पुत्र श्री शेखर चन्द्र जोशी लेखाकार चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रुद्रपर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 32 वर्ष निवासी हल्दूचौड़ निकट रेलवे क्रांसिंग थाना लालकुआं जनपद नैनीताल को रिश्वत की धनराशि रू 16000/- लेते हुए रंगे हाथों तथा अभियुक्त तपन कुमार शर्मा पुत्र स्व0 आर आर शर्मा उम्र 48 वर्ष अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रुद्रपुर उधम सिंह नगर निवासी मौ० पक्का कटरा कोतवाली आंवला जनपद बरेली उ0प्र0 हाल निवास सरकारी क्वाटर पुराना जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय इन्द्रा चौक के पास रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर को रिश्वत की मांग करते हुए गिरफ्तार किया गया।

आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर धारा 7 भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) में मुकदमा पंजीकृत कर विशेष न्यायाधीश भ्रष्ट्राचार निवारण नैनीतला, हल्द्वानी की अदालत में दिनांक 09.05.2023 को प्रस्तुत किया जाएगा। शिकायतकर्ता द्वारा भ्रष्ट्राचार के विरुद्ध टोल फ्री नम्बर 1064 में भी शिकायत की गई थी, जिस पर जांच करते हुऐ आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप टीम का गठन किया गया एवं ट्रैप की कार्यवाही की गई। ट्रैप टीम में अन्य सदस्य निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, निरीक्षक विनोद कुमार यादव, हे0 का0 दीप जोशी, हे0 का जगदीश बोरा तथा का0 नवीन कुमार सम्मिलित रहे।

“भ्रष्ट्राचार के खिलाफ आगे आएं और टोल फ्री नंबर 1064 पर कॉल करें”

Related Articles

Back to top button