उत्तरकाशी/पुरोला से अनिल रावत : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने गुरुवार को तहसील स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभागीय समीक्षा की तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। तहसील पुरोला में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आमजनता तक पहुंचाने के लिए सभी विभाग आपसी तारतम्य के साथ काम करें।
उन्होंने कहा कल मोरी में आयोजित बीडीसी एवं सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम गुंडियाट गांव में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से कुछ लिखित शिकायते एवं समस्याएं प्राप्त हुई है। जिसका तय समय के भीतर सम्बंधित विभाग निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कोटगांव कलाप सड़क मार्ग एवं सौड़-ओसला मोटर मार्ग के डंपिंग जोन औऱ धौला-मुसया पानी तक वन भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मोरी में पशुपालकों के आवगमन के लिये लॉग ब्रिज बनाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी ने स्थाई समाधान के लिए ईई लो.नि.वि व वन विभाग को स्ट्डी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लघु डाल,सिंचाई,पीएमजीएसवाई,लोक निर्माण विभाग,वेप्कोस,वन,शिक्षा,स्वास्थ्य,पशुपालन,बिजली आदि विभागों की समीक्षा की।
इस दौरान जिलाधिकारी ने पशुओं को होने वाली लम्पि बीमारी के उपचार के बारे में जानकारी ली। साथ ही इको टुरिज्म को बढ़ावा देने हेतु स्थानीय स्तर पर लोगों की आजीविका संवर्धन के लिए काम करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने तहसील का निरीक्षण किया। तहसील परिसर में जीर्णशीर्ण सभागार को ठीक कराने के निर्देश एसडीएम को दिए। सभागार में बिजली,फर्श, दरवाजे सहित जरूरी कार्य यथा समय पूर्ण कराने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ गौरव कुमार,उप निदेशक गोविंन्द वन्य जीव विहार मयंक शेखर झा,एसडीएम पुरोला देवानन्द शर्मा,एसीएमओ डॉ रमेशचंद्र आर्य, ईई पीडब्ल्यूडी दीपक वर्मा, ईई जल संस्थान संजीव चतुर्वेदी सहित तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।