सावधान: यहां बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए लाखों, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी : ग्रामीण क्षेत्रों में बंद पड़े मकानों में चोरी की घटनाए धमने का नाम नहीं ले रही है। अब पौड़ी कोतवाली क्षेत्र के ल्वाली के गगवाड़ा गांव में चोरो ने एक बंद पड़े घर का ताला तोड़ दिया। भवन स्वामी का कहना है कि चोरों ने लाखों रूपये के सोने के सामान पर हाथ साफ किया है। उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की है।
गगवाड़ा निवासी ललित नैनवाल ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि वे परिवार के साथ देहरादून रहते है। उनको फोन से जानकारी मिली की उनके घर में चोरो ने ताले तोड़ दिए है। मौके पर आकर पता चला कि चोरो ने सोने का एक नैकलेस, अंगूठी व एक जोड़ी कुंडल सहित कीमती घड़ी व नकदी पर हाथ साफ कर लिया।
उन्होंने पुलिस से शीघ्र ही मामले की जांच कर मदद की गुहार लगाई है। इधर एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने मामले में पौड़ी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को मुकदमा दर्ज करते हुए जांच करने के लिए निर्देशित किया है। जिस पर पौड़ी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने कहा कि मामले में स्थलीय निरीक्षण करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।