यात्रियों को मानव तस्करी की रोकथाम को लेकर जन जागरूकता अभियान
जन जागरूकता अभियान : मानव तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस
लालकुआं -: रेलवे सुरक्षा बल लाल कुआं पोस्ट ने (World Day Against Trafficking in Persons) विश्व मानव तस्करी निरोधक दिवस पर लालकुआं से संचालित होने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में तथा अप और डाउन ट्रेनों में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाते हुए यात्रियों को मानव तस्करी की रोकथाम को लेकर जागरूक किया।
बताते चले कि इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि लोगों को मानव तस्करी को लेकर सतर्क रहना चाहिए इधर-उधर इस तरह का भयावह जाल फैले हो सकते है। मानव तस्करी द्वारा मासूम जिंदगियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है।
पुरुष, महिलाएं और सभी उम्र और सभी पृष्ठभूमि के बच्चे इस अपराध के शिकार हो सकते है इसलिए परिवार को अपने बच्चों के प्रति बेहद सतर्क रहने की जरूरत है इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लालकुआं ने रेलवे स्टेशन , प्लेटफॉर्म सर्कुलेटिंग एरिया में अभियान चलाकर लोगों को बैनर व मौखिक रूप व्यक्तिगत जाकर रेल यात्रा कर रहे यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को जागरूक किया । चलाए गए इस अभियान में आरपीएफ और जीआरपी का स्टाफ मौजूद रहा।