उठाइए कलम और लिख दीजिए जिसका कोई नहीं उसका हेमंत गोनिया, गरीबों का मसीहा कहते हैं लोग, यह बात सत्य है
उत्तराखंड : समाजसेवियों ने लावारिस राजू पाल का इलाज कर छोड़ा आश्रम आज दिनांक 5 8 2023 को समाजसेवी हेमंत गोनिया मनोज भट्ट द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती राजू पाल उम्र 28 वर्ष निवासी बनारस उत्तर प्रदेश जिसे रुद्रपुर में गाड़ी द्वारा टक्कर मार दी गई थी जिसे रुद्रपुर से सुशीला तिवारी अस्पताल पर भर्ती कराया गया।
उसके ऑपरेशन मैं ₹50 हजार खर्च हुए रीड की हड्डी में ऑपरेशन कर प्लेट डाली गई थी डॉक्टरों द्वारा बताया गया था उसकी दोनों टांगे खराब हो चुकी हैं वह अब जिंदगी भर चल फिर भी नहीं सकता उसके पेट पर बाथरूम की नली भी लगी है।
सुशीला तिवारी के प्रधानाचार्य अरुण जोशी अस्पताल प्रशासन ने भी उसकी बहुत मदद की मनोज भट्ट हेमंत गोनिया ने राजू पाल को अपनी भाई की तरह देख रहे कि उनके लिए कपड़े व अन्य सभी प्रकार की मदद की हेमंत गोनिया द्वारा भी इन्हें नगद राशि दिलाई गई और अस्पताल में इलाज भी कराया गया राजू पाल के आगे पीछे कोई नहीं है समाजसेवी लोग ही उसके भाई हैं।
आज राजू पाल को आश्रय सेवा समिति वृद्धा आश्रम दमुआढुंगा मैं आश्रम संचालक प्रकाश धीमरी को सौंपा गया और आश्रम को 3:हजार 500 रुपए नगद भी दिए गए समाजसेवियों द्वारा आगे भी संपूर्ण मदद करेंगे राजू पाल की समाजसेवी आप भी मदद कर सकते हैं।
राजू पाल के मोबाइल नंबर 6398 268 871यही सच्ची मानवता है। मानव जीवन का कर्तव्य ही किसी की मदद करना है। यही हमारा मकसद है यही हमने संकल्प लिया है।