स्लीपर फैक्ट्री में करंट से श्रमिक की मौत, प्रशासन ने शुरू की जांच, सामने आई फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही
लालकुआं। Mukesh Kumar : यहां स्थित स्लीपर फैक्ट्री में करंट लगने से बिंदुखत्ता निवासी श्रमिक की हुई मौत के बाद राजस्व विभाग द्वारा की गई जांच में प्रथम दृष्टया विद्युत उपकरणों के गलत तरीके से रखरखाव एवं सुरक्षा तंत्र में लापरवाही की रिपोर्ट तैयार कर राजस्व विभाग द्वारा जिला प्रशासन को प्रेषित की गई है, इधर उप जिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने कहा कि प्रकरण की जांच की जा रही है यदि जांच में फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विदित रहे कि गत दिवस बिंदुखत्ता के संजय नगर निवासी भोपाल सिंह कोरंगा की यहां स्थित स्लीपर फैक्ट्री में गत प्रातः लगभग 5 बजे कार्य के दौरान करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई थी, श्रमिक की मौत की खबर जैसे ही सोशल मीडिया में फैली तो सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे लालकुआं तहसील के नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा और हल्का पटवारी लक्ष्मी नारायण यादव तथा लालकुआं कोतवाली से वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर जांच की.
इधर गुरुवार की शाम नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने प्रकरण की प्रथम दृष्टिया रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को प्रेषित कर दी है, जिसमें कहा गया है कि राजस्व विभाग द्वारा की गई प्रथम दृष्टिया जांच में प्रबंधन तंत्र द्वारा मौके पर विद्युत तारों को खुला छोड़ देना तथा सुरक्षा तंत्र का रखरखाव ठीक प्रकार ना होना ही मौत का कारण माना जा सकता है, उन्होंने बताया की विस्तृत जांच संबंधित विभागों द्वारा की जाएगी, फिलहाल उनके द्वारा प्रथम दृष्टियां रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है
वहीं उप जिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने कहा कि करंट लगने से श्रमिक की मौत होना गंभीर मामला है, जिला प्रशासन ने मामले में जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है, जल्द ही रिपोर्ट सामने आ जाएगी, प्रकरण में यदि स्लीपर फैक्ट्री प्रबंधन तंत्र की लापरवाही या गलती सामने आती है तो मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी, लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि लालकुआं कोतवाली में उक्त प्रकरण को लेकर अब तक कोई तहरीर नहीं आई है, जैसे ही मामले में तहरीर आएगी तो मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
फिलहाल लंबे समय से विवादों में रहने वाली स्लीपर फैक्ट्री में गत दिवस बिंदुखत्ता निवासी मजदूर की मौत मामले में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है, फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने मृतक आश्रितों को 11 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने का लिखित आश्वासन दे दिया है।