जोशीमठ। Viney Uniyal: जोशीमठ पुलिस ने एनआई एक्ट संबंधित वारंटी को देहरादून से गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद वारंटियों वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली जोशीमठ द्वारा धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित वारंटी बद्री विशाल शाह पुत्र नंद लाल शाह निवासी जोशीमठ को बालावाला देहरादून से गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम मे वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय सिंह नेगी, आरक्षी अरुण गैरोला, आरक्षी हरीश कांडपाल आदि थे।
Check Also
Close
-
जनपद में साईबर अपराध पर एक बड़ी कार्यवाही2 hours ago