उत्तराखंड

ऋषिकेश : ‘ मेरी माटी मेरा देश’ सप्ताह का संपन्न

राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में आज *मेरी माटी मेरा देश* सप्ताह का संपन्न हुआ जिसमें सभी स्वयंसेवियों को शपथ दिलाई गई तथा प्रथम सी.डी.एस. स्व0 विपिन रावत वाटिका में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि मेरा देश मेरी माटी का अर्थ अपने देश की मिट्टी से जुड़ने का क्योंकि हमारा देश कृषि प्रधान देश रहा है और हमारा देश पर हजारों वर्ष से आक्रांताओं के करण गुलाम रहा है इस गुलामी की जंजीरों को दूर हटाते हुए हमारे देश के विभिन्न शहीदों ने शहादत दी अपने प्राणों का बलिदान दिया तब जाकर हम आज आजादी की सांस ले रहे हैं । यह आजादी हमें यूं ही नहीं मिली इसके पीछे बहुत बड़ा बलिदान हमको चुकाना पड़ा है इसलिए इस मिट्टी को नमन करना हमारा नैतिक दायित्व बन जाता है ।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आजाद देश में रहने का मतलब यह नहीं कि हम अपने देश के प्रति अपना समर्पण त्याग दें क्योंकि यह देश ही ऐसा है जिसको हम माता के रूप में स्वीकार करते हैं इसलिए इसको भारत माता कहा जाता है मां की सेवा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

कार्यक्रम में व्यायाम शिक्षक पंकज सती ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी पूर्व की ख्याति विश्व गुरु के रूप में पुनः प्राप्त करे , हमें विकास के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए भी कार्य करना चाहिए जिससे अंतर्गत हमें अधिक से अधिक वृक्षों को लगाना चाहिए और उनका संवर्धन करना चाहिए ।

इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी तथा योगा एवम स्पोर्ट्स के जिला सचिव ओम प्रकाश गुप्ता, बीरपाल सिंह रावत , श्याम सुंदर रयाल , दिवाकर नैथानी, सुनीता पवार, साहिल गौड़ ,कार्यक्रम समन्वयक नगर परिक्षेत्र ऋषिकेश मनोज कुमार गुप्ता, आर.पी. नौटियाल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, राकेश जुयाल ,ललित कुमार चौहान ,राजेश नेगी ,माधुरी रावत, रेखा बिष्ट, शिवचरण प्रसाद लखेड़ा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button