उत्तराखंड

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में पिज्जा और केक मेकिंग कार्यशाला का हुआ आयोजन

रिर्पोटर मुकेश कुमार। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में आज होटल और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एक रोचक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में माया कैफे देहरादून की ओनर और शेफ अवंतिका माया चौधरी ने छात्र छात्राओं को ट्रैवल पिज्जा और केक बनाने की ट्रेनिंग दी।

कार्यशाला एक संक्षिप्त व्याख्यान के साथ शुरू हुई, जहां शेफ अवंतिका ने भारत और विदेशों में छात्रों के लिए कैरियर के विभिन्न अवसरों पर चर्चा की। इसके अलावा, उन्होंने छात्रों को सफल करियर बनाने के बारे में कई टिप्स दिये।

इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को अलग प्रकार के पिज्जा, चीजकेक, लजानिया रोल बनाने की प्रक्रिया से अवगत करवाया गया। साथ ही इसकी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी गई। इस दौरान विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी के लिए ये कार्यशाला बेहद लाभदायक रही।

Related Articles

Back to top button