उप नेता सदन भुवन कापड़ी ने उत्तराखंड बेरोजगार महासंघ के धरने को समर्थन दिया
उत्तराखंड : आज उप नेता सदन भुवन कापड़ी द्वारा धरना स्थल एकता विहार देहरादून में लगातार 177 दिनों से चल रहे उत्तराखंड बेरोजगार महासंघ के धरने को समर्थन दिया एवं लगातार राज्य में हो रहे भर्ती घोटाले के संबंध में बेरोजगार संघ के सदस्यों के साथ बैठक की।
जब राज्य का प्रत्येक जनमानस चाहता है कि राज्य में भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई के द्वारा कराई जाए जिससे कि युवाओं के भविष्य को बचाया जा सके। इसके बावजूद भी राज्य सरकार निरंतर बेरोजगारों का जन भावनाओं का निरादर करते हुए हठधर्मिता पड़ी हुई है।
जिस कारण राज्य में सभी भर्तियों में रोज घोटाले सामने आ रहे हैं। आगामी विधानसभा में इस संबंध में सरकार से सवाल किया जाएगा बेरोजगार संघ के साथियों के साथ राज्य में भर्ती घोटालों के खिलाफ एक आंदोलन चलाया जाएगा जिसमें प्रदेश के सभी शिक्षाविद राज्य आंदोलनकारी सांस्कृतिक क्षेत्र के लोग न्याय क्षेत्र के लोग एवं समाजसेवियों को जोड़कर एक मंच बनाया जाएगा।
जिसमें प्रदेश की सोई हुई सरकार को जगाने के लिए एक आंदोलन किया जाएगा जल्दी इस संबंध में पूरे राज्य में बैठक की जाएंगी एवं आगामी रूपरेखा तैयार कर राज्य के युवाओं के भविष्य को बचाने के लिए पूरे प्रदेश के लोगों को साथ आने का आह्वान किया जाएगा
बैठक में — बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पवार
प्रदेश प्रवक्ता काग्रेस संदीप चमोली
प्रदेश प्रवक्ता बेरोज़गार सघ सुरेश सिंह ,
प्रदेश सह संयोजक सुशील कैंतुरा,
विशाल चौहान ,अखिल तोमर,
यसपाल चौहान,युवराज चौहान
नवनीत कुकरेती ,महेंद्र नेगी,
प्रिंस शर्मा , आदि लोग मौजूद रहे