दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में CDS जनरल श्री बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी सहित सैन्य अधिकारियों का निधन अत्यंत दुःखद एवं संपूर्ण राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है।
वे मां भारत की रक्षा सेवा में हर क्षण तत्पर देशभक्त थे। उनका सेवाकाल सदैव स्मृतियों में रहकर प्रेरणा देता रहेगा।
आज मोहिनी रोड डालनवाला पर अभाविप द्वारा श्रधांजलि की गई प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें व अभविप के जिला श संयोजक विशाल सिंह ने कहाँ की हम युवा नशे से दूर रहकर भविष्य में CDS बिपिन रावत जी की प्रेरणा से देश की सेवा करेंगे और आने वाली अपनी पीढ़ी को CDS बिपिन रावत जी व स्वामी विवेकानंद जी के पदचिन्हो पर चले का कार्य करेगे साथ में सौरव कुमार,आदित्य कन्नौजिया,अमित सिंह,राजेश डंडरियाल,सतीश कुमार,सूरज रावत,नानु,अंकुर,विशाल,ऋदम आदि उपस्थित रहे।