उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड प्रदेश में आज बीते दिनों से कम पॉजिटिव आए हैं। प्रदेश में आज कोरोना के मामले कल से आज कम आए लेकिन हमें सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।
उत्तराखंड में आज 2904 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 32880 पर पहुंच गए हैं। आज 1241 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर लौटे। इन डरावने आंकड़ों को देखते हुए प्रदेश वासियों को सावधान व सतर्क होने की जरूरत है। आज 12 से 41 मरीज हुए ठीक प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 32880 हुई।
आज अल्मोड़ा में 19 बागेश्वर में 127 चमोली में छह चंपावत में 30 देहरादून में 1016 हरिद्वार में 337 नैनीताल में 397 पौड़ी गढ़वाल में टीना पिथौरागढ़ में 127 रुद्रप्रयाग में 252 टिहरी गढ़वाल में 85 उधम सिंह नगर में 384 और उत्तरकाशी में 35 मामले सामने आए।