उत्तराखंडराजनीति

बड़ी खबर: कांग्रेस ने इन बागी नेताओं को 6 वर्ष के लिए किया निष्कासित

कांग्रेस ने इन बागी नेताओं को 6 वर्ष के लिए किया निष्कासित

लाल कुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आ रही है। विधानसभा चुनाव 2022 में जीत के लिए प्रत्याशी वो सब कुछ कर रहे हैं जिससे उनके मतदाता प्रभावित हों। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पार्टियों ने नामांकन करने के बाद प्रत्याशियों ने अपने प्रचार के लिए डोर-टू-डोर अभियान शुरू कर दिया है। इस बार प्रत्याशी जनता को लुभाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अपने-अपने अंदाज में जनता के बीच पहुंच रहे हैं।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक रखी है। वहीं बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कांग्रेस से बागी हुए संध्या डालाकोटी समेत बागियों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। उत्तराखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव प्रदेश के दौरान पार्टी से बगावत कर निर्दलीय ताल ठोकने वाले कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है जिसके प्रथम चरण में कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी अनुशासन के खिलाफ कार्य करने वाले लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि रामनगर से पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी, संध्या डालाकोटी, रूद्रप्रयाग से पूर्व विधायक मातवर सिंह कण्डारी एवं यमुनोत्री से प्रदेश कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय डोभाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

 

मथुरादत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक अनुशासित संगठन है तथा इसमें यदि अनुशासनहीनता होती है तो उसे कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा तथा जो भी पार्टी अनुशासन की लाईन पार करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। कांग्रेस पार्टी ने सभी जिला एवं शहर अध्यक्षों को भी निर्देश दिये हैं कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाय।

Related Articles

Back to top button