देहरादून-:उत्तराखंड प्रदेश में कोरोनावायरस की रफ्तार कभी धीमी तो कभी बढ़ रही है। वही आज गुरुवार को कोरोना के 16 अट्ठारह नए संक्रमित मरीज मिले हैं प्रदेश में आज 7 मरीजों की मौत हुई है। इस तरह अब एक्टिव केस की संख्या 23849 हो गई है जबकि आज विभिन्न अस्पतालों से 3306 लोग डिस्चार्ज किए गए। आज सात लोगों की मौत होने के बाद इसका आंकड़ा बढ़कर के 163 हो गया है।