उत्तराखंडराजनीति

डोईवाला में कांग्रेसी हुए एक जुट, दिखाई ताकत

डोईवाला (आशीष यादव) – जैसे जैसे विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख नज़दीक आ रही है। वैसे वैसे राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार- प्रसार तेज कर दिया। आज डोईवाला में कॉंग्रेस प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर डोईवाला नगर में रोड शो निकाला। भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट दिखाई दिए। कांग्रेस में टिकट के दावेदार रहे मोहित उनियाल और हेमा पुरोहित के साथ ही किसान मोर्चा के समर्थन के बाद आज भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय से जनसंपर्क प्रारंभ करते हुए देहरादून रोड और शुगर रोड पर जनसंपर्क किया।

वहीं मोहित उनियाल ने कहा कि डोईवाला को इस बार युवा ओर स्थानीय प्रत्याशी कांग्रेस ने दिया है। हम निश्चित ही डोईवाला सीट जीतने जा रहे है। और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है l इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री एस पी सिंह, सागर मनवाल, अश्वनी बहुगुणा, बुध देव सेमवाल, मोहित वालिया, करतार नेग, भारत भुषण कौशल, अनिल पाल, अब्दुल रज्जाक, राजवीर खत्री, लक्ष्मण सिंह, सुधीर रतूड़ी, आदि रहे।

Related Articles

Back to top button