उत्तराखंडकोविड-19

कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 243 नए मामले! एक की मौत

शनिवार की शाम 6:00 बजे उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 243 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 783 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वहीं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 01 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई। वही दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 01.76 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।

जनपदवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून जिले से 83 ,हरिद्वार से 54, नैनीताल जिले से 14, उधमसिंह नगर से 07, पौडी से 13, टिहरी से 17, चंपावत से 04, पिथौरागढ़ से 09 , अल्मोड़ा 06, बागेश्वर से 01, चमोली से 18, रुद्रप्रयाग से 07, उत्तरकाशी से 10 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

 

Related Articles

Back to top button