रोमानिया से 219 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया के विमान ने मुंबई के लिए भरी पहली उड़ान
कीव : रूस-यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी शुरू हो गई है। रोमानिया से 219 भारतीय नागरिकों को लेकर विमान ने मुंबई के लिए एयर इंडिया के विमान ने उड़ान भर दी है। यह फ्लाइट रात नौ बजे तक यहां पहुंच जाएगी। उधर, उत्तर प्रदेश सरकार यूक्रेन से भारत पहुंचने वाले निवासियों को राज्य में पहुंचाने की व्यवस्था करेगी।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि प्रदेश के स्थानिक आयुक्त को निर्देश हैं कि यूक्रेन से वापस आने वाले प्रदेश के नागरिकों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर काउंटर स्थापित करें तथा केंद्र सरकार व अन्य सभी संबंधित से समन्वय स्थापित करते हुए जरूरी इंतजाम करें।
उल्लेखनीय है कि युद्ध के हालात से गुजर रहे यूक्रेन में बसे भारतीय छात्रों की स्वदेश वापसी के लिए विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास से तालमेल बनाने के लिए राज्य सरकार ने राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद को नोडल अधिकारी बनाया है।