उत्तराखंड

बड़ी ख़बर: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया तहसील परिसर का निरीक्षण

रिपोर्टर ,मुकेश कुमार,हल्द्वानी – हल्द्वानी में आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने तहसील परिषद का निरीक्षण किया जहां उन्होंने तहसील परिसर के अंदर स्टाम्प वेंडर कैंटीन और अवैध रूप से चल रही पार्किंग स्टैंड के बारे में जानकारी ली वहीं दीपक रावत ने सभी स्थानीय लोगों से पूछताछ कर तहसील के बारे में जानकारी प्राप्त की इसी कड़ी में दीपक रावत ने बताया कि तहसील परिषद के अंदर मेरा निरीक्षण था जिसमें मैंने सभी स्टाम्प वेंडर और तहसीलदार और जो भी खामियां बताए थे उसके बारे में जानकारी दी और दस्तावेजों को भी देखा जहां पूर्ण रूप से सभी सही पाए गए।

वहीं अवैध रूप से चल रही साइकिल स्टैंड के बारे में बताया कि इसके लिए एसडीएम को निर्देशित किया गया है वह सीसीटीवी लगाकर जांच करें वहीं हल्द्वानी शहर के अंदर प्राधिकरण का बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण और अवैध खदान को लेकर कहा कि इस प्रकार की जो भी शिकायत होंगी उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही बीच में जो भी अधिकारी लिप्त पाया गया उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी वहीं दीपक रावत ने कहा कि मेरे द्वारा सभी विभागों में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और आगे भी यह निरीक्षण जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button