उत्तरकाशी। यहां जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर मातली में एक मारुति कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि मैकेनिक कार में वेल्डिंग का कार्य कर रहा था। इस दौरान अचानक कार ने आग पकड़ ली। आग लगने से आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान कार के पेट्रोल टैंक ने
आग पकड़ ली और देखते ही देखते कुछ ही देर में कार जलकर राख हो गई।
गनीमत यह रही कि कार में सवार कार चालक आग लगने के बाद कार से बाहर निकल आया, मौके पर आसपास के लोगों ने कार को आग से बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन फिर भी कार जलकर राख हो गई। कार चालक गाड़ी पर वेल्डिंग करा रहा था जिसके चलते कार के नीचे आग लग गई।