उत्तराखंड
मसूरी: इस्टेट के सर्वे को लेकर बैठक का आयोजन
Mussoorie: Organized a meeting regarding the survey of the estate
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण वन विभाग नगर पालिका परिषद मसूरी और सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा मसूरी के 218 इस्टेटों का सर्वे किया जाना है जिसके पश्चात नोटिफाइड और डी नोटिफाइड एरिया को चिन्हित कर मानचित्र बनाने का कार्य किया जाना है इसको लेकर नगर पालिका के सभागार में समस्त विभागों के अधिकारियों ने बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया।
साथ ही शेष बचे इस्टेटों का सर्वे को लेकर शीघ्र कार्य शुरू करने की बात कही गई है। वन विभाग के डिप्टी रेंजर जगजीवन लाल ने बताया कि मसूरी में कुल 218 स्टेट हैं और जिनमें से मात्र 42 स्टेट का सर्वे होना है जो कि उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद शीघ्र सर्वे का कार्य शुरू हो जाएगा और जल्द ही मसूरी की 218 स्टेट्स का सर्वे का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा।