रिपोर्ट दीपक जोशी: चौकी प्रभारी डंगोली थाना बैजनाथ पुलिस/एस0ओ0जी0 बागेश्वर द्वारा आगामी होली पर्व के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 01.220 किलो ग्राम चरस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार गिरफ्तार किया है।
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर द्वारा* युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं आगामी होली पर्व के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
*उक्त क्रम में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर के पर्यवेक्षण में दिनांकः 12-03-2022 को उ0नि0 श्री भूपेंद्र सिंह मेहता प्रभारी चौकी डंगोली द्वारा* थाना बैजनाथ पुलिस टीम / एस0ओ0जी0 बागेश्वर की सयुंक्त टीम के साथ थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत शान्ति-व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान मुखबीर की सूचना पर थाना बैजनाथ, चौकी डंगोली पुलिस/ एस0ओ0जी0 बागेश्वर की सयुंक्त टीम द्वारा चौकी डंगोली से लगभग 600 मीटर आगे ग्वालदम मोटर मार्ग पर 02 संदिग्ध व्यक्ति अभियुक्त सुंदर सिंह नेगी पुत्र श्री कैलाश सिंह नेगी, भाष्कर चंद्र लोहनी पुत्र श्री पूरन चंद्र लोहनी मिले, जिनसे पुलिस टीम द्वारा पूछताछ/चैक किये जाने पर उक्त दोनों के कब्जे से अवैध चरस बरामद की गई। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को अभियुक्त सुंदर सिंह के कब्जे से 0.544 किलोग्राम अवैध चरस और अभियुक्त भाष्कर चंद्र लोहनी के कब्जे से 0.676 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई। उक्त दोनों से प्राप्त कुल- 01.220 किलोग्राम चरस बरामत की गयी।
उ0नि0 श्री भूपेंद्र मेहता द्वारा पुलिस टीम/एस0ओ0जी0 के साथ अवैध चरस की तस्करी कर रहे उक्त दोनों अभियुक्तों को मौके से अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना बैजनाथ में मु0अ0सं0- 09/2022, 10/2022, धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा आज दिनाक: 13.03.22 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*
*आरोपियों का विवरणः-*
1- सुंदर सिंह नेगी पुत्र कैलाश सिंह नेगी निवासी- ग्राम- बंन्तोली तहसील गरुड़ , हाल ग्राम सिमार, थाना- बैजनाथ, जिला बागेश्वर उम्र 23 वर्ष
2- भाष्कर चंद्र लोहनी पुत्र पूरन चंद्र लोहनी निवासी- ग्राम- सिमार , थाना- बैजनाथ, जिला बागेश्वर उम्र- 38 वर्ष।
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1- उ0नि0 भूपेंद्र सिंह मेहता चौकी प्रभारी डंगोली।
2- आरक्षी कैलाश गोस्वामी।
3- आरक्षी राजेश भट्ट एस0ओ0जी0 बागेश्वर।
4- आरक्षी रमेश सिंह एस0ओ0जी0 बागेश्वर।
*मीडिया सैल*
*पुलिस कार्यालय*
*बागेश्वर।*