ब्रेकिंग: कार्यवाहक CM धामी ने पूर्व CM खंडूरी से की मुलाक़ात
देहरादून। होली के अवसर पर उत्तराखण्ड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खण्डूड़ी से उनके आवास पर भेंट की। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि आज होली के शुभ अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय भुवन चंद्र खंडूरी से उनके आवास पर भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
बता दें कि पूर्व सीएम खण्डूड़ी की बेटी ऋतु खण्डूड़ी लगातार दो बार विधायक का चुनाव जीत चूंकि हैं। 2017 में यमकेश्वर व इस बार 2022 मे कोटद्वार से ऋतु खण्डूड़ी ने जीत दर्ज की है, खण्डूड़ी मुख्यमंत्री रहते हुए कोटद्वार से ही चुनाव हार गए थे, इस बार उनकी बेटी ने पिता की हार का बदला भी लिया।
जबकि ऋतु खण्डूड़ी का नाम भी मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस बार चुनाव हार चुके हैं, तो क्या उत्तराखण्ड को पहली महिला मुख्यमंत्री मिलने वाली है। यह सवाल 20 मार्च को उत्तराखण्ड भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में ही साफ होगा कि, आज की खण्डूड़ी-धामी की मुलाकात का क्या मायने हैं।