जोशीमठ से विनय की रिपोर्ट: पुष्कर सिंह धामी को दुबारा मुख्यमंत्री बनने पर जोशीमठ के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ तथा रंग गुलाल लगा कर मनाया जश्न बुधवार को पुष्कर सिंह धामी के 12 वें मुख्यमन्त्री के रूप मैं शपथ लेने पर जोशीमठ नटराज चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर रंग गुलाल से एक दूसरे पर रंग लगाकर जश्न मनाया।
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये जीत सभी कार्यकर्ताओं और जनता की जीत है। कहा कि पुष्कर सिंह धामी ने जैसा काम पहले 6 माह मैं किया है। आगे भी इन 5 सालो मैं इससे भी ज्यादा विकास करेंगे।
इस मौके पर ऋषि प्रसाद सती, लक्ष्मण सिंह रावत फरकिया, भगवती प्रसाद नम्बूरी, सुभाष डिमरी, अमित सती, हरीश सती, शांता भट्ट, देवेश्ववरी कपरूवान, कुलदीप कठैत, सौरभ राणा, मुकेश लाल, प्रदीप फर्स्वाण, नितिन व्यास, नीतीश चौहान, विजया रावत,आदि कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।