उत्तराखंड

सरकारी स्कूलों में अब एक अप्रैल से बच्चों को मिड-डे मील में मिलेगा दूध

देहरादून: प्रदेश के सरकारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 7 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को नए शिक्षा सत्र एक अप्रैल से मिड-डे मील दूध मिलने लगेगा। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक बच्चों को दूध दिए जाने को लेकर आंचल डेयरी के साथ सहमति बनी हे।

प्रदेश में मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों को दूध दिए जाने की तैयारी है। विभाग के अधिकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत कक्षा एक से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं को 100 एमएल और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को 150 एमएल दूध दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने निर्देश दे दिए है।

वहीं जानकारी के अनुसार छात्र-छात्राओं को मिड-डे मील में दूध देने के लिए हर साल 12 करोड़ का खर्चा आएगा। जिसमें से 6 करोड़ रूपये केंद्र सरकार और इतनी ही धनराशि राज्य सरकार को वहन करेगी। एक सप्ताह में एक दिन बच्चों को दूध देने की सुविधा रखी गई है।

Related Articles

Back to top button