उत्तराखंड

खनन कार्य कर रहे व्यवसायियों और धरने पर बैठे आंदोलनकारियों के बीच विवाद

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: भाड़ा बढ़ाने को लेकर स्टोन क्रेशर के खिलाफ चल रहे खनन व्यवसायियों के आंदोलन के चौथे दिन कुछ आंदोलनकारियों ने आंदोलन खत्म कर गौला नदी से खनन सामग्री लाकर क्रेशर में डालने का प्रयास किया, जिसे आंदोलनकारी खनन व्यवसायियों ने विफल कर दिया।

इस दौरान खनन कार्य कर रहे व्यवसायियों और धरने पर बैठे आंदोलनकारियों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई तो मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों में नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस एवं राजस्व कर्मियों ने बमुश्किल दोनों पक्षों को शांत किया, अब देर शाम आंदोलनकारियों की स्टोन क्रेशर संचालकों से हल्द्वानी में वार्ता है, जिसके लिए आंदोलनकारी हल्द्वानी को रवाना हो गए हैं। इधर दर्जनों की संख्या में गौला नदी से आरबीएम लाए डंपर क्रेशर में जाने के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं।

जैसे ही आंदोलनकारी मुख्य गेट के समक्ष से हटेंगे वैसे ही उक्त खनन व्यवसाई क्रेशर परिसर में खनन सामग्री डाल देंगे। कुल मिलाकर चौथे दिन आंदोलन को यह एक बड़ा झटका माना जाएगा, खनन सामग्री ला रहे सुंदर मनवाल सहित दर्जनों खनन व्यवसायियों ने कहा है कि स्टोन क्रेशर स्वामी उन्हें जो भी रेट दे रहा है वह उसमें माल डालने को तैयार हैं। क्योंकि 3 दिन से वह घर बैठे हैं और व्यवसाय ठप होता जा रहा है, इधर देर शाम तक आंदोलनकारियों की स्टोन क्रेशर स्वामियों से वार्ता नहीं हो पाई थी।

Related Articles

Back to top button