उत्तराखंड

ब्रेकिंग: गौलानदी में मिला 45 वर्षीय व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट:

लालकुआ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गौलानदी में मिला 45 वर्षीय व्यक्ति का शव,क्षेत्र फैली सनसनी।

लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गौलानदी में शव कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस”शव को लिया कब्जे में।

लालकुआ कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कि शुरू” मृतक के शव को भेजा पोस्टमार्टम को।

कोतवाली पुलिस ने गौलानदी में मिले मृतक व्यक्ति कि पहचान तिवारी नगर द्वितीय बिन्दूखत्ता निवासी मोहन सिंह के रूप में कि “मृतक व्यक्ति बीते 10 दिन से था घर से लापता”

मृतक के परिजनों ने 21मार्च को उसकी गुमशुदगी पुलिस में कराई थी दर्ज” आज गौलानदी में मोहन सिंह का शव “जांच में जुटी पुलिस।

Related Articles

Back to top button