उत्तराखंड
मसूरी मज़दूर संघ के चुनाव संपन्न! जानें किसकी हुई जीत?
रिपोर्टर,,,सतीश कुमार मसूरी : पिक्चर पैलेस स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर के सभागार में मजदूर संघ का वार्षिक सम्मेलन एवं चुनाव संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर रणजीत सिंह एवं महामंत्री पद पर देवी गोदियाल को चुना गया। चुनाव के दौरान अन्य यूनियनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। मजदूर आंदोलनों को गति देने की बात की गई।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि वह मजदूरों की लड़ाई और उनके हद तक उपयोग के लिए कार्य करेंगे साथ ही मजदूर एकता को बनाए रखना उनका प्रमुख उद्देश्य होगा।
इस मौके पर नवनिर्वाचित सचिव देवी गोदियाल ने कहा कि आज जिस प्रकार से मजदूरों के हकों को मारा जा रहा है एववं उनके साथ अन्याय किया जा रहा है उसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। सभी मजदूरों को एक बैनर तले लाकर मजदूरों की लड़ाई को आगे बढ़ाया जाएगा।