मसूरी: पर्यटन सीज़न को लेकर व्यापारियों के संग बैठक
रिपोर्टर,,,सतीश कुमार मसूरी उत्तराखंड 4अप्रेल 2022 : पर्यटन सीजन को लेकर व्यापारियों और पुलिस प्रशासन के बीच बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी सीजन को लेकर विचार विमर्श किया गया और शहर की समस्याओं के समाधान के साथ ही यातायात व्यवस्था और नियत पार्किंग स्थलों में ही वाहनों को खड़ा करने के लिए सहमति बनी इस अवसर पर व्यापारियों ने कई सुझाव दिए। पर्यटक सीजन के दौरान व्यवस्था दुरुस्त बनाने के लिए कई सुझावों पर निर्णय भी लिया गया।
सीओ मसूरी पल्लवी त्यागी ने बताया कि मसूरी मैं यातायात व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन भी किया जा चुका है जिसमें अधिकारियों द्वारा मसूरी में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है साथ ही स्थानीय व्यापारियों से भी बैठक की बात कही गई थी जिसको लेकर आज कोतवाली मसूरी में बैठक का आयोजन किया गया है उन्होंने बताया कि मार रोड पर प्रतिबंधित समय में वाहनों की आवाजाही के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रतिबंधित समय में माल रोड पर वाहनों का प्रवेश वर्जित किया जाए साथ ही टैक्सी स्कूटी के लिए एक नियत पार्किंग की व्यवस्था की जाए जहां पर से उसका संचालन किया जा सके
उन्होंने बताया कि बड़े मालवाहक को के लिए दिन में प्रवेश पर प्रतिबंध किया गया है और उन्हें रात्रि के दौरान ही शहर में आने दिया जाएगा उन्होंने बताया कि मसूरी कोतवाली में अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था के लिए पत्राचार किया जा चुका है साथ ही सीजन के समय अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था रहेगी।