उत्तराखंड

मसूरी: उप जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग बैठक कर दिए दिशा निर्देश

रिपोर्टर,,सतीश कुमार मसूरी उत्तराखंड 4अप्रेल 2022 : मसूरी कोतवाली में उप जिला अधिकारी द्वारा पेयजल निगम लोक निर्माण विभाग जल संस्थान विद्युत विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग नगर पालिका परिषद मसूरी के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने सभी अधिकारियों को पर्यटक सीजन के दौरान व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में पर्यटक सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए अधिकारी अभी से अपने अपने कार्यों को पूर्ण कर ले उन्होंने मुख्य रूप से पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि माल रोड पर पेयजल लाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़कों को शीघ्र दुरुस्त किया जाए।

उन्होंने पेयजल निगम के अधिकारियों को 2 दिन का समय देकर मार्ग के डामरीकरण की बात कही साथ ही पर्यटक सीजन के दौरान सभी प्रकार के निर्माण कार्यों को बंद करने आदेश दिए लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मार्गों पर किसी प्रकार के निर्माण की सामग्री ना रखी जाए और उन्हें वहां से हटा दिया जाए साथ ही क्षतिग्रस्त मार्ग ओके पैच वर्क को लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया उन्होंने कहा कि पर्यटक सीजन में और अधिक पर्यटकों के मसूरी आने की संभावना है जिसको देखते हुए शासन प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली है।

 

Related Articles

Back to top button