घर में घुसा तीन फीट लंबा सांप! परिवार में अफरा-तफरी का माहौल
Three feet long snake entered the house! chaos in the family
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: शहर के सुभाष नगर वार्ड नम्बर 5 में तीन फीट लंबा सांप एक घर में घुस आया जिसे देख परिवार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के लोगों को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया।
यहां मिली जानकारी के अनुसार सुभाष नगर वार्ड 5 निवासी रियाज अहमद के घर में तीन फीट लम्बा सांप घुस आया. जिसको देखकर परिवार में हड़कंप मच गया सांप को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गौला रेंज के वनक्षेत्राधिकारी आर पी जोशी को दी जिसके बाद उनके निर्देश पाकर मौके पर पहुंची टीम में से वन आरक्षी पान सिंह मेहता व वनकर्मी हरीश शर्मा ने सांप का रेक्स्यू किया जिसके बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया।
इधर वन आरक्षी पान सिंह मेहता ने बताया कि घर में घुसे सांप की लंबाई लगभग तीन फीट है यह सांप धामन है यह सांप अक्सर मेंढक और चूहों के शिकार के लिए घरों में घुस जाता है फिलहाल सांप का रैस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।