उत्तराखंड
ब्रेकिंग: रेशम विभाग में निरीक्षक का निलम्बन आदेश जारी
सुभाष डंडरियाल निरीक्षक (रेशम) राजकीय रेशम फार्म नयागांव- देहरादून जिनका स्थानान्तरण इस कार्यालय के आदेश संख्या 1873 (9) स्था० / स्थाना० /2021-22 दिनांक 20-01-2022 के द्वारा राजकीय रेशम फार्म मुवानी जनपद पिथौरागढ़ किया गया था को अपने नव तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण न करने, उच्च अधिकारियों के आदेशों का अनुपालन न करने.
उनकी स्वैच्छाचारिता, हठधर्मिता आदि के दृष्टिगत श्री सुभाष डंडरियाल निरीक्षक (रेशम) के विरुद्ध अनुशासत्मक कार्यवाही संस्थित करते हुये इन्हें सेवा से तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।