पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट :
बता दें कि निरन्तर जनपद पिथौरागढ पुलिस द्वारा नगर में यातायात व्यवस्था दुरस्त करने हेतु एंव यातायात की अव्यवस्था पर लगातार नियमों का पाठ पढाया जा रहा है,यातायात की अव्यवस्था पर एच पी यू एंव यातायात पुलिस द्वारा जनपद में लगातार कार्यवाही की जा रही है.
यातायात प्रभारी पी०एस०नेगी ने कहा कि नगर में प्रत्येक दिन यातायात अव्यवस्था नो पार्किंग जोन में खडे वाहनों बगैर कागजों के चलने वाले वाहनों बगैर हैल्मेड के चलने वालों एंव अव्यवस्था फैलाने वालों पर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है, जो कि प्रतिदिन जारी रहेगी, एंव यातायात पुलिस की निगरानी टीम गहनता से नगर के यातायात व्यवस्था पर नजरें बनाऐं रखेगी