लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : हल्दूचौड़ चौकी पुलिस ने मोटाहल्दू क्षेत्र से 71 पाउच कच्ची शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया वह पूर्व में भी कई बार शराब तस्करी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।
हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी जगदीप सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बीती रात मोटाहल्दू क्षेत्र में गश्त के दौरान मोटाहल्दू निवासी मनोज कुमार पुत्र रामअवतार को घर के पास ही 71 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त पूर्व में भी कच्ची शराब के मामलों में कई बार गिरफ्तार हो चुका है।