उत्तराखंड
नवनियुक्त DM अभिषेक रुहेला आज यमुनाघाटी में, राष्ट्रीय राजमार्ग का लेंगे जायजा
उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट –
नवनियुक्त जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला आज पहली बार यमुनाघाटी में
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का लेगे जायजा
आज शाम पांच बजे जानकी चट्टी में लेंगे अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक
कल यानी बुधवार को DM रुहेला पहुचेंगे विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम
आगामी 3 मई को खुलेगे कपाट एक सप्ताह का समय बचा हुआ
कल सोमवार को DM ने किया किया था गंगोत्री धाम का निरीक्षण
जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन एक्टिव मुड़ में
सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य पार्किंग आदि की व्यवस्था परखेंगे रुहेला
30 अप्रैल तक चार धाम से जुड़ी व्यवस्था हो दुरुस्त अधिकारियों को देगे जरूरी निर्देश
3 मई को खुलने जा रहे गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट ।