उत्तराखंडस्वास्थ्य

हल्द्वानी: विभिन्न संस्थाओं ने सहभाग कर किया दो सौ सत्रह यूनिट रक्तदान

Haldwani: Various organizations participated and donated two hundred and seventeen units of blood

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था संरक्षक परमार्थ फाउंडेशन अध्यक्ष हरीश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से एमबीपीजी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न संस्थाओं ने सहभाग कर दो सौ सत्रह यूनिट रक्तदान किया।

इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कहा की भारत देश में हर साल पांच करोड़ और प्रतिदिन एक लाख सैंतीस हजार यूनिट रक्त की जरूरत होती है।

इसलिए हम सभी का यह परम कर्तव्य है कि अधिक से अधिक रक्तदान कर लोगों के जीवन बचाने का पुण्य कार्य कर पुण्य के भागी बनकर आम लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें क्योंकि नियमित रूप से रक्तदान करने से हार्ट अटैक कि संभावनाएं बहुत कम होती हैं।

क्योंकि रक्तदान से खून कुछ मात्रा में पतला हो जाता है जिससे खून का थक्का नहीं जमता है इसलिए हार्ट अटैक का खतरा नहीं होता है और रक्तदान करने के बाद शरीर खून की कमी को पूर्ति करने में तेजी से लग जाता है जिससे रक्तदान करने वाले व्यक्ति के दिल की सेहत अच्छी रहती है।

अगर कोई भी नियमित अंतराल में रक्तदान करता है तो इससे उसके शरीर की अतिरिक्त आयरन की मात्रा भी नियंत्रण में रहती है जिससे ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी हमेशा बचा रहता है जिससे लीवर भी हेल्दी रहता है क्योंकि आयरन ऐसा घटक है जो शरीर को हीमोग्लोबिन बनाने में मदद करता है।

हीमोग्लोबिन लाल रक्त कोशिकाओं में पाया जाने वाला एक प्रोटीन है जो फेफड़ों से ऑक्सीजन को पूरे शरीर के ऊतकों और अंगों तक पहुंचाता है इसीलिए तो रक्त के साथ शरीर और जीवन का रिश्ता बहुत ही गहरा होता है इसलिए रक्तदान कर महादान करें जिससे लोगों के जीवन को पूर्ण रूप से सुरक्षित कर बचाया जाए।

इस दौरान रक्तदान कराने में संस्था संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार समाजसेवी पवन वर्मा मिथुन जयसवाल पीहू पुनिया बसंत जोशी वी सी छिम्वाल उमेश सैनी आर पी सिंह विपिन ब्लयूटिया एन डी तिवारी सागर चन्द परमजीत सिंह कोहली हरीश पाठक भावना शाह सोना जोशी रुपेन्द्र नागर रितिक साहू आशा शुक्ला दीपक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button