उत्तरकाशीउत्तराखंड

चार धाम यात्रा को लेकर बड़ी ख़बर! DM अपने सम्बोधन में कही ये ज़रूरी बातें

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने चार धाम यात्रा में दायित्व निभाने जा रहे समस्त थाना प्रभारियों, प्रभारी यातायात, रेडियो प्रभारी, प्रभारी एलआइयू, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी होमगार्ड, प्रभारी अग्नि शमन, प्रभारी संचार, प्रभारी महिला हेल्प लाईन एवं प्रभारी चार धाम सैल को पुलिस लाईन स्थित सभागार में ब्रीफ किया! जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आगामी चारधाम यात्रा पिछली यात्राओं से बेहतर रहे, यही हमारा प्रयास होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अपने आपको मानसिक रूप से मजबूत रखे क्योंकि यदि कोई भी समस्या होती है तो आप लोगों को ही सबसे आगे खड़ा रहना है! उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा की पूरी व्यवस्था को समझ लें ताकि कार्य सम्पादन में आसानी रहे। अपने अधीनस्थों को अच्छे से ब्रीफ करें! उन्होंने कहा कि हमें यात्रा को सुरक्षित बनाना है।

इसके लिए हमें सड़क सुरक्षा, पार्किंग व्यवस्था एवं कम्यूनिकेशन पर विशेष ध्यान देना होगा! यात्रा मार्ग पर लैंड स्लाईड जोन, पार्किंग स्थल, संकरे मार्ग पर अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात रहे! उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के साथ ही प्राकृतिक व मानव जनित आपदा, कोरोना संक्रमण के प्रसार जैसी स्थिति से भी निपटने हेतु तैयार रहें! चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के प्रति मित्रवत व्यवहार रखें! मन्दिर समिति, होटल व्यवसायियों एवं व्यापार मण्डल के साथ भी तालमेल बनाकर रखें!

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, एसडीएम मीनाक्षी पटवाल, पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार, सुरेंद्र सिंह भण्डारी एवं प्रशान्त कुमार आदि उपस्थित थे!

Related Articles

Back to top button